लखनऊ, जून 19 -- बिजली संकट से त्रस्त लोगों ने गुरुवार को दुबग्गा के शाहपुर भमरौली में जमकर हंगामा किया। नाराज लोगों ने ट्रांसफार्मर लगाने पहुंचे कर्मचारियों को बंधक बना लिया और सीढ़ी लगाकर सड़क जाम कर दी। जेई-एसडीओ ने थाने पर फोन किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उग्र भीड़ को शांत कराया, पर कुछ लोग पुलिसकर्मयों से भिड़ गये और हाथापाई करने लगे। बवाल बढ़ने पर पुलिस ने चार लोगो को हिरासत में ले लिया। वहीं जूनियर इंजीनियर ने 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। वहीं 10 घंटे बाद शाम पांच बजे बिजली सप्लाई बहाल हुई। दुबग्गा बसंतकुंज उपकेंद्र के शाहपुर भमरौली में गुरुवार को सुबह सात बजे ट्रांसफार्मर खराब हो गया। इससे बड़े इलाके में बिजली सप्लाई ठप हो गई। नाराज लोगों ने उपकेंद्र से लेकर अधिकारियों तक फोन घनघनाते रहे। इसके बाद सुबह 11 बजे बिजली...