लखनऊ, अगस्त 28 -- दुबग्गा के पास अंधे की चौकी स्थित कार सेल की दुकान पर दो युवक एसयूवी खरीदेने के बहाने आए। वहां खड़ी एक फॉर्च्यूनर पसंद आने की बात कही। दोनों टेस्ट ड्राइव के बहाने एक कर्मचारी के साथ फॉर्च्यूनर लेकर निकल गए। हरदोई रोड पर कसमंडी के पास बदमाशों ने कर्मचारी की पिटाई कर चलती गाड़ी से फेंक दिया और फॉर्च्यूनर लेकर भाग निकले। पीड़ित व्यापारी की तहरीर पर कार्रवाई कर दुबग्गा पुलिस ने देर रात फॉर्च्यूनर को बरामद कर एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है। वहीं, दुबग्गा पुलिस ने लूट के बजाय चोरी का मुकदमा दर्ज किया है। ठाकुरगंज के बालागंज मरीमाता मंदिर निवासी मो. अलीम पुरानी कार की खरीद फरोख्त का व्यापार करते हैं। मो. अलीम अंधे की चौकी में पॉवर कार सेल नाम से दुकान चलाते हैं। अलीम के मुताबिक छह माह पहले उन्होंने एक फॉर्च्यूनर बेचने के लिए...