लखनऊ, दिसम्बर 16 -- लखनऊ। दुबग्गा के बसंतकुंज उपकेंद्र में मंगलवार सुबह चार बजे फीडर में धमाका हो गया। इससे बड़े इलाके की बिजली सप्लाई गुल हो गई। परेशान लोगों ने उपकेंद्र से लेकर अधिकारियों तक संपर्क साधा लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। स्थानीय निवासी मिथिलेश कुमार ने बताया कि बिजली न आने से सुबह घरों में पानी भी नहीं आया। वहीं जूनियर इंजीनियर ने बताया कि सूचना मिलते ही उपकेंद्र पहुंचकर फाल्ट को दुरुस्त किया। जिसके बाद सुबह सात बजे बिजली बहाल हो गई। वहीं जीएसआई उपकेंद्र की बिजली भी सुबह गुल हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...