लखनऊ, सितम्बर 6 -- दुबग्गा अवैध कार स्टैंड पर बदमाशों और अराजकतत्वों का जमावड़ा दिन भर बना रहता है। मौका पाते ही यह लूट और जहरखुरानी की वारदातों को अंजाम देते हैं। हरदोई के संडीला की गीता से हुई जेवर लूट के मामले में भी बदमाशों ने उन्हें इसी स्टैंड से कार में बैठाया था। इसके बाद लूटकर मलिहाबाद चौराहे के आगे फेंका था। मलिहाबाद पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस की दो टीमें बदमाशों की तलाश में हरदोई, सीतापुर और उन्नाव में दबिश दे रही है। दुबग्गा सीतापुर बाईपास के आस पास के दुकानदारों ने बताया कि अवैध स्टैंड पर दिन भर कार और गाड़ियों का जमावड़ा रहता है। इसके बाद भी पुलिस इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती है। यही बदमाश लोगों को लिफ्ट देकर और सवारियों के रूप में बैठाकर उसने लूटपाट करते हैं। इंस्पेक्...