लखनऊ, मार्च 12 -- काकोरी। दुबग्गा नवीन सब्जी एवं फल मण्डी में मंगलवार देर रात आढ़ती की दुकान में घुस कर चोर डेढ़ लाख की नकदी बटोर ले गए। घटना से जुड़ा वीडियो वायरल हुआ। जिससे पता चला कि चोर करीब डेढ़ घंटे तक दुकान में मौजूद था। चौक निवासी नवजोत सिंह दुबग्गा फल व सब्जी व्यापार समिति के महामंत्री है। गेट नंबर तीन के पास सब्जी एवं फल की आढ़त चलाते है। नवजोत के मुताबिक मंगलवार रात मजदूर आढ़त में सो रहे थे। देर रात एक चोर ने गल्ला तोड़कर बिक्री के करीब डेढ़ लाख रुपये चुरा लिए। डेढ़ घण्टे तक चोर सारा सामान उलट पुलट कर चोरी करता रहा। आढ़त के बाहर सो रहे मजदूरों का भी समान चोरी कर फरार हो गया। चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। काकोरी निवासी आशीष साहू की दुकान के गल्ले से डेढ़ लाख रुपये चोरी हुए। इंस्पेक्टर अभिनव वर्मा ने बताया कि दोनों चोरी के मामलो...