लखनऊ, अगस्त 1 -- दुबग्गा सब्जी मंडी में शुक्रवार सुबह पांच बजे मंडी सचिव सुभाष सिंह ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंडी में अनियमितता पाये जाने पर एक मंडी सहायक को निलंबित कर दिया और मंडी निरीक्षक का एक दिन का वेतन रोक दिया। मंडी सचिव के औचक निरीक्षण से मंडी में हड़कंप मच गया। मंडी सचिव सुभाष सिंह ने बताया कि दुबग्गा मंडी में लगातार अनियमितताओं की सूचना मिल रही थी जिसके चलते शुक्रवार सुबह पांच बजे सब्जी मंडी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में मंडी के अंदर आने वाले कई वाहनों को प्रवेश पर्ची निर्गत नही की गई थी और आवक रजिस्टर में भी एंट्री नहीं थी। प्रवेश द्वार पर तैनात मंडी सहायक महेश कुमार को दोषी पाए जाने पर निलंबित कर दिया गया एवं मंडी निरीक्षक अनुराग सक्सेना के वेतन से एक दिन का वेतन रोक देने का आदेश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस...