लखनऊ, अगस्त 12 -- हरदोई रोड स्थित दुबग्गा उपकेंद्र की लगभग 50 हजार आबादी को बिजली संकट से निजात मिलेगी। लेसा ने मंगलवार को दुबग्गा उपकेंद्र की नई अंडरग्राउंड केबल 132 केवी जेहटा ट्रांसमिशन सबस्टेशन से जोड़ दी। इससे अंधे की चौकी, सिकरौरी, इटौली सहित आसपास के बड़े इलाके में बिजली कटौती व लो-वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगी। निर्माणखंड के अधीक्षण अभियंता मनोज गुप्ता ने बताया कि केबल की टेस्टिंग हो गई है। वर्तमान में दुबग्गा उपकेंद्र को हरदोई रोड ट्रांसमिशन सबस्टेशन से बिजली सप्लाई मिलती थी, लेकिन अंडरग्राउंड केबल फाल्ट होने पर पूरा उपकेंद्र ठप हो जाता है। इससे 10-20 घंटे तक लोगों को बिजली संकट झेलना पड़ता है। सोमवार को बिजली संकट से नाराज लोगों ने उपकेंद्र के बाहर हंगामा भी किया था। इसके बाद मध्यांचल निगम की एमडी के निर्देश पर नई अंडरग्राउं...