लखनऊ, जनवरी 13 -- लखनऊ, संवाददाता। दुबग्गा इलाके में सोमवार की देर शाम दुकान बंद कर घर जा रही ब्यूटीशियन क्रासिंग पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गई। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस का कहना है कि मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। अमेठी जनपद के हलियापुर निवासी 30 वर्षीय पूजा दुबे पत्नी प्रदीप दुबे दुबग्गा के शाहपुर भमरौली में परिवार सहित रहती थी। घर से करीब 200 मीटर दूर किराए की दुकान में पूजा ब्यूटी पार्लर और कॉस्मेटिक का काम करती थी। पुलिस के मुताबिक सोमवार रात दुकान बंद कर पूजा अपने घर लौट रही थी। तभी भमरौली क्रॉसिंग बंद होने की वजह से नीचे से निकल कर जाने लगी। अचानक ट्रेन आ गई और वह ट्रेन की चपेट में आ गई। सिर में गंभीर चोट लगने से वह बुरी तरह घायल हो गई। वहां मौजूद लोगों ने फौरन पुलिस व पूजा के ...