बस्ती, सितम्बर 28 -- बस्ती, निज संवाददाता। शहर की स्वच्छता को बेहतर बनाए रखने के लिए नगर पालिका परिषद ने पहल की है। शहर के कूड़े को तेजी से निस्तारित करने के लिए नगर पालिका प्रशासन की ओर से युद्ध स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गई है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर में कूड़ा निस्तारण के लिए दो मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी (एमआरएफ) सेंटर का निर्माण होगा, जिससे शहर से निकलने वाले कूड़े को तत्काल निस्तारित किया जा सकें। 34 लाख की लागत से दुबखरा और कोठवा भरतपुर में एमआरएफ सेंटर बनाने की प्रकिया शुरू हो गई है। जिससे नगरीय क्षेत्रों के कूड़े को रिसाईकल करने में आसानी होगी। अभी तक एक एमआरएफ सेंटर कोइलपुरा में संचालित किया जा रहा है। शहर में निकलने वाले कई टन कूड़े का निस्तारण करने में असुविधा हो रही थी। नपा प्रशासन की ओर से 25 वार्डों में डोर टू डोर क्लेक्शन ...