हजारीबाग, मई 17 -- विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। दुबई से 40 दिनों के बाद शुक्रवार को दोपहर ढ़ाई बजे विष्णुगढ़ के प्रवासी मजदूर महावीर महतो का शव कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचा। शुक्रवार देर रात तक मृतक का शव एम्बुलेंस से घर सारूकुदर के झापाटांड़ पहुंचने की संभावना है। उनका शव लाने के लिए परिजन एवं सगे-संबंधी कोलकाता के लिए निकल चुके हैं। बता दें कि महावीर महतो ट्रांसमिशन लाइन में काम करने के लिए दुबई गए थे। वहां बीते 6 अप्रैल को हार्ट अटैक से अचानक उनकी मौत हो गई। घटना के बाद पूरा परिवार के लोग उनके शव के साथ उचित मुआवजा की मांग को लेकर प्रयास में लगे रहे। प्रक्रिया पूरी होने तक मृतक का शव बीते 40 दिनों से दुबई में पड़ा रहा। प्रवासी सामाजिक कार्यकर्ता सिकंदर अली ने बताया कि पीड़ित परिजनों के आश्रित को कंपनी द्वारा मुआवजा के रूप में साढ़े 16 लाख रुपए दिए जाने प...