मिर्जापुर, मई 2 -- मिर्जापुर, संवाददाता। दुबई से 28 दिन बाद युवक का शव देहात कोतवाली के पिपराडाड़ गांव स्थित उसके घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। देहात कोतवाली क्षेत्र के पिपराडाड़ गांव निवासी 30 वर्षीय सोनू 11 महीने पहले दुबई गया था। वहां कारपेंटर था। उसकी मां मीला ने 5 प्रतिशत ब्याज पर कर्ज लेकर उसे विदेश भेजा था। तीन अप्रैल को सोनू की संदिग्ध परिस्थितियों में दुबई में मौत हो गई थी। मृतक सोनू की मां ने डीएम के माध्यम से पीएम को पत्र भेज बेटे का शव मंगाने की मांग की थी। मां अपने बेटे का इंतजार करती रही। आखिरकार 28 दिन बाद बेटे का शव गुरुवार की देर शाम उसके घर पहुंचा। दुबई में रहने वाले साथी राजन ने बताया कि 3 अप्रैल को सोनू अपने साथियों के साथ आबू धाबी बॉर्डर के पास एनपीसी ट्रोजन कंपनी के बाहर था। इस दौरान आबूधाबी बॉर्डर के सैनिकों ने उसे ग...