दिल्ली, अक्टूबर 2 -- दुबई में रह रहे भारतीय नागरिक महेश की दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर जब्त की गई रोलेक्स वॉच मामले में बड़ा अपडेट आया है। दिल्ली हाईकोर्ट ने 17 सितंबर 2025 को दिए आदेश में कस्टम विभाग की कार्यवाही पर सवाल उठाते हुए राहत दी है। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है। मामला बीते साल मार्च का है। 7 मार्च को महेश दुबई से दिल्ली एयरपोर्ट आए। इस दौरान कस्टम के अधिकारियों ने उनकी रोलेक्स घड़ी जब्त कर ली। इस घड़ी की कीमत 13.48 लाख रुपए है। कस्टम विभाग का आरोप था कि महेश ने इतनी महंगी घड़ी को रेड चैनल पर डिक्लेयर नहीं किया और ग्रीन चैनल से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे। कस्टम का कहना है कि यह घड़ी व्यक्तिगत उपयोग के लिए नहीं, बल्कि कॉमर्शियल क्वांटिटी की श्रेणी में आती है। बाद में इस मामले पर 30 जनवरी को ऑर्डर इन ओरिजनल पारित कि...