गुड़गांव, अक्टूबर 16 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। सेक्टर-43 में एक घर में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। दुबई से लौटी एक महिला के घर से चोरों ने लाखों रुपये के सामान के साथ-साथ परिवार के पासपोर्ट, आईडी और बैंक लॉकर की चाबियां तक चुरा ली हैं। चोरी की पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है, जिसमें दो अज्ञात बदमाश वारदात को अंजाम देते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने सुशांतलोक थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सेक्टर-43 निवासी राधिका मेहरा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 13 अक्तूबर को अपनी बेटी के साथ दुबई से लौटी थीं। उनकी अनुपस्थिति में घर पर नौकरानी मौजूद थी। गुरुवार की सुबह करीब 6:40 बजे उन्होंने देखा कि घर का दरवाजा टूटा हुआ था और मास्टर बेडरूम व लिविंग रूम में अलमारी का सामान बिखरा पड़ा था। जांच करने पर पता ...