विशेष संवाददाता, अक्टूबर 24 -- मुख्तार अंसारी का बेहद करीबी शादाब उर्फ डंपी दुबई से लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचते ही गिरफ्तार कर लिया गया। वह वर्ष 2022 में दुबई भाग गया था। ईडी मुख्तार की कंस्ट्रक्शन कंपनी में उसके करोड़ों रुपये के हेरफेर के मामले में जांच कर रही थी। कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी होने पर ईडी उसकी तलाश कर रही थी। जब वह बुधवार को एयरपोर्ट पहुंचा तो इमीग्रेशन टीम की निगाह में आ गया। इमीग्रेशन टीम ने उसे ईडी लखनऊ के हवाले कर दिया। ईडी ने शादाब को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे तीन नवंबर तक जेल भेज दिया गया। ईडी अगले सप्ताह उसे रिमांड पर लेगी। ईडी सूत्रों के मुताबिक गाजीपुर का रहने वाला डंपी मुख्तार का बेहद करीबी था। मुख्तार की कंपनी विकास कांस्ट्रक्शन, आगाज कंपनी और दो अन्य कंपनियों का पूरा काम शादाब ही देखता था। यह भी पढ़ें- बलिया ...