चंदौली, नवम्बर 20 -- धानापुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के नरौली गांव में 23 वर्षीय बलजीत निषाद का शव गुरुवार की दोपहर पहुंचने पर परिजनों में कोहराम मच गया। बलजीत की बीते दिनों दुबई में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। इसकी जानकारी होने पर सैयदराजा विधायक सुशील सिंह पीड़ित पिरवार से मिलकर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिये। परिजन युवक के शव का अंतिम संस्कार कर दिये। क्षेत्र के नरौली गांव निवासी रामबली निषाद के पुत्र बलजीत निषाद घर की माली स्थित ठीक नहीं होने पर बीते 11 नवंबर को रोजगार की तलाश में दुबई गया था। ताकि परिवार के उबार सकें लेकिन अभी बलजीत काम की तलाश में भटक ही रहा था कि 14 नवंबर को सड़क दुर्घटना में अपनी जान गंवा बैठा। घटना की जानकारी होने पर परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा। वही गुरुवार की दोपहर बलजीत शव घर पहुंचा, परिजनों...