गिरडीह, सितम्बर 27 -- डुमरी, प्रतिनिधि। चैनपुर पंचायत के तुईयो निवासी केशो महतो ने शुक्रवार को उपायुक्त को आवेदन सौंप कर अपने पुत्र प्रवासी मज़दूर लालचंद महतो का पार्थिव शरीर दुबई से भारत लाने एवं मुआवज़ा दिलाने का आग्रह किया है। आवेदन में लिखा है कि मेरा पुत्र लालचंद महतो विगत कुछ माह से दुबई स्थित एक कंपनी में कार्यरत था। 24 सितंबर को कंपनी के कार्य स्थल पर कार्य करते समय दुर्घटना होने के कारण उसकी असामयिक मौत हो गई। घटना हमारे परिवार के लिए अत्यंत दुखद है और आर्थिक दृष्टि से भी गहन संकट में है। मेरे पुत्र का पार्थिव शरीर शीघ्र गांव लाने एवं हमारे परिवार को सरकारी प्रावधानों एवं प्रवासी श्रमिक कल्याण योजनाओं के अंतर्गत मुआवज़ा/आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की कृपा करें। पत्र में मुखिया रेखा महतो द्वारा भी उपायुक्त से इस दिशा में पहल करने क...