गुड़गांव, मई 4 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। दुबई में आयोजित 11वें बुडोकन अंतर्राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में गुरुग्राम के अनर्घ्य अभिषेक पांचवाटकर ने स्वर्ण पदक जीतकर जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया। लौटने पर शनिवार को खिलाड़ी को सेक्टर पांच में सम्मानित किया गया। चैंपियनशिप में हरियाणा के गुरुग्राम के अनर्घ्य अभिषेक पांचवाटकर ने कुमाइट वर्ग में विजय प्राप्त कर काता में कांस्य पदक हासिल किया। 26 अप्रैल को दुबई के संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित प्रतिष्ठित 11वें बुडोकन अंतर्राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप हुआ। इसमें लगभग 17 विभिन्न देशों के 900 से अधिक प्रतिभागियों ने विभिन्न आयु और भार वर्गों में भाग लिया। गुरुग्राम के अनर्घ्य की इस अंतर्राष्ट्रीय यात्रा में कठिन परीक्षण और चयन प्रक्रियाएं शामिल थीं। जहां उनके असाधारण प्रतिभा और समर्पण ने उ...