गोरखपुर, मार्च 18 -- भटहट, हिन्दुस्तान संवाद। गुलरिहा थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार की सुबह 32 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में आम के पेड़ से लटकती हुई लाश मिली। युवक का घुटना जमीन से सटा था। पास में कोल्ड ड्रिंक की आधी भरी हुई बोतल व कीटनाशक की शीशी पड़ी थी। सूचना पर पुलिस के साथ मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम जांच पड़ताल की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी। उधर निर्गुन के पिता जगदीश की तहरीर पर पुलिस ने गांव के अमित, सर्वेश, बृजपाल उर्फ मोनू निषाद एवं सत्यम के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में केस दर्ज किया है। आयुष विवि पुलिस चौकी के अन्तर्गत भैरवां गांव के बाहर सुबह एक युवक की लाश आम के पेड़ से लटकती हुई मिली। युवक की पहचान गांव के जगदीश यादव के पुत्र निर्गुन यादव के रूप में हुई है। घटनास्थल क...