बागपत, जुलाई 17 -- हरिद्वार से कांवड़ लेकर लौट रहे श्रद्धालु इन दिनों एक अद्भुत अनुभव से गुजर रहे हैं। घर जैसी सुविधाएं, सुरक्षा और सेवा ने इस बार की कांवड़ यात्रा को बेहद खास बना दिया है। हरियाणा के रेवाड़ी बॉर्डर के पास के रहने वाले रघुवीर सिंह, जो पिछले 11 वर्षों से दुबई में ड्राइवर का काम कर रहे हैं, विशेष रूप से कांवड़ लेने के लिए भारत लौटे हैं। हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौटते समय बिजरौल गांव के पास कांवड़ मार्ग पर उन्होंने बताया कि उन्हें यात्रा का बिल्कुल भी अंदाज़ा नहीं होता, रास्ता खुद-ब-खुद कट जाता है। रघुवीर सिंह ने मुस्कुराते हुए बताया कि मुस्लिम समाज के लोग भी इस धार्मिक यात्रा में भरपूर मदद कर रहे हैं। कहीं पानी पिला रहे हैं, तो कहीं जूस और खाना बांट रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम अच्छे हैं तो सब अच्छे हैं। किसी को भी बेवजह बदनाम नहीं...