मुंबई, फरवरी 22 -- दुबई से लौट रहीं अमेरिका स्थित अनिवासी भारतीय (NRI) अमी कोटेचा को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 5.47 किलोग्राम सोना तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। जब्त किए गए सोने की कीमत लगभग 4.86 करोड़ रुपये आंकी गई है।बेटी के कपड़ों में छिपाया गया था सोना टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) के अधिकारियों ने अमी कोटेचा को उनकी नाबालिग बेटी के साथ पकड़ा। प्रारंभिक तलाशी में उनके पास कुछ नहीं मिला, लेकिन जब उनकी बेटी की तलाशी ली गई, तो उसके कपड़ों के अंदर विशेष रूप से तैयार जैकेट में छिपाकर रखे गए नौ सोने के बिस्किट बरामद किए गए। पूछताछ के दौरान नाबालिग ने बताया कि उसकी मां ने उसे यह पैकेट दिया था और उसे यह जानकारी नहीं थी कि भारत में बिना किसी सबूत के सोना लाने पर...