लखनऊ, जुलाई 29 -- हुसैनगंज के शंकरपुरी कॉलोनी में ट्रांसफार्मर से चिपककर फहद की मौत की खबर मिलने के बाद सोमवार सुबह फरीद कुरैशी दुबई से लखनऊ पहुंचे। इसके बाद सीधे बच्चे की कब्र पर पहुंचकर फूटफूट कर रो पड़े। इस दौरान परिजनों और रिश्तेदारों ने उन्हें किसी तरह से संभाला। उन्होंने बच्चे की मगफिरत के लिए फातिहा पढ़ी और गमगीन आंखों से घर की ओर चल पड़े। घर पहुंचते ही उनका परिवार उनसे लिपटकर फूटफूट कर रो पड़ा। पिता का दुख देकर तमाम रिश्तेदार भी अपने आंसू रोक नहीं पाए और फूट-फूटकर रो पड़े। पिता के आने के बाद सभी आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गये जिससे महौल एक बार फिर से काफी गमगीन हो गया। वहीं फहद की मां फिरदौस सोमवार को भी बदहवास थी। वह घर में एक ही रट लगाए है कि मेरा बेटा था, खेलने जाता था फिर पैसे मांगने आता था। अभी वह पैसे मांगने आएगा। मैं उसको पै...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.