जमशेदपुर, नवम्बर 10 -- टाटा स्टील रोल बॉल ट्रेनिंग सेंटर के प्रशिक्षु श्रीकांत साहू का चयन भारतीय पुरुष टीम में किया गया है, जो आगामी 7वें रोल बॉल विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह प्रतियोगिता 14 से 18 दिसंबर 2025 तक दुबई में आयोजित की जाएगी। इस विश्वकप के लिए खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर 10 नवंबर से 12 दिसंबर तक पुणे (महाराष्ट्र) में चल रहा है, जिसमें पूरे देश से चयनित खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। ट्रायल के बाद 12 पुरुष और 12 महिला खिलाड़ियों की भारतीय टीम को अंतिम रूप दिया गया है। श्रीकांत साहू ने अपने बेहतरीन खेल और अनुशासन के दम पर यह मुकाम हासिल किया है। वे टाटा स्टील रोल बॉल ट्रेनिंग सेंटर में कोच चंदेश्वर कुमार के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। शिविर की समाप्ति के बाद भारतीय रोल बॉल टीम मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई...