रांची, नवम्बर 17 -- खूंटी, संवाददाता। खूंटी जिले के प्रतिभावान पैरा तीरंदाज झोंगो पाहन का चयन दुबई में आयोजित होने वाले एशियन युवा पैरा गेम्स के लिए किया गया है। झोंगो पाहन की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर जिला प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए उन्हें आवश्यक खेल उपकरण उपलब्ध कराने की दिशा में तत्परता दिखाई। उपायुक्त आर. रॉनिटा के निर्देश पर जिला खेल विभाग ने खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय, झारखंड, रांची से आर्थिक सहायता की अनुशंसा की थी। खिलाड़ी कल्याण कोष से मिली बड़ी सहायता: अनुशंसा के बाद निदेशालय द्वारा खिलाड़ी कल्याण कोष से झोंगो पाहन के लिए Rs.3,98,776 की राशि स्वीकृत की गई। यह राशि तीरंदाजी से संबंधित उच्च गुणवत्ता वाले उपकरणों की खरीद हेतु प्रदान की गई है, जो खिलाड़ी के प्रशिक्षण और अंतरराष्ट्रीय स्तर की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण है। सोमवार को...