नई दिल्ली, अगस्त 2 -- एशियाई क्रिकेट परिषद ने शनिवार को एशिया कप का पूरा शेड्यूल और वेन्यू का ऐलान किया है। एशिया क्रिकेट कप 2025 नौ सितंबर से शुरू हो रहा है। टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप स्टेज का मुकाबला 14 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच सुपर सिक्स चरण का संभावित मैच 21 सितंबर को इसी स्थान पर खेला जाएगा। 29 सितंबर को होने वाला फाइनल भी दुबई में ही होगा। जारी कार्यक्रम के अनुसार, टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच दो मैच होंगे। वहीं अगर दोनों टीमें फाइनल में पहुंचती हैं तो भारत और पाकिस्तान के बीच तीन बार मुकाबला होगा। अगले साल भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए, यह टूर्नामेंट टी20 अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में खेला जाएगा। एसीसी ने मैचों की घोषणा 26 जुलाई को कर दी थी लेक...