औरंगाबाद, अगस्त 30 -- रफीगंज प्रखंड के कासमा निवासी होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. पियूष उर्फ एस.के. शशि को दुबई में बेहतर चिकित्सा सेवा के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न स्थानों से आए लगभग 50 चिकित्सकों को भी सम्मान दिया गया। डॉ. पियूष ने कार्यक्रम के दौरान आर्थराइटिस, साइटिका और क्रॉनिक डिजीज जैसी बीमारियों पर विस्तार से विचार साझा किए। उन्हें पूर्व में लखनऊ, वाराणसी और नागपुर में भी चिकित्सा सेवा के लिए सम्मानित किया जा चुका है। उनकी उपलब्धि पर कासमा बाजार के गुड्डू कुमार यादव, नंदू, मोतीलाल, धनंजय यादव सहित कई लोगों ने बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...