संभल, मई 15 -- हयातनगर क्षेत्र के मुजफ्फरपुर गांव निवासी कारपेंटर की दुबई में संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। युवक की मौत से परिवार में मातम पसर गया। पीड़ित परिवार ने विदेश मंत्रालय से निष्पक्ष जांच और शव को जल्द भारत लाने की मांग की है। थाना क्षेत्र के गांव मुजफ्फरपुर में बुधवार को उस समय मातम पसर गया, जब गांव के निवासी अरमान की दुबई में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की सूचना मिली। अरमान करीब दो साल पहले कारपेंटर का काम करने दुबई गया था और अब महज दो महीने बाद उसकी वापसी होनी थी। लेकिन उससे पहले ही उसकी मौत की खबर ने पूरे परिवार और गांव को सदमे में डाल दिया। परिजनों को यह सूचना अरमान के ही चचेरे भाई असलम से मिली, जिसे अरमान के एक दोस्त ने मैसेज के माध्यम से मौत की जानकारी दी। सूचना मिलते ही परिजनों म...