गाज़ियाबाद, अक्टूबर 6 -- गाजियाबाद। नगर कोतवाली क्षेत्र में दुबई में वर्क परमिट दिलाने के नाम पर कारोबारी से 15 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। पीड़ित के मुताबिक जानकार कबाड़ी और उसके पार्टनर ने बेटे को वर्क परमिट दिलाने के नाम पर रकम ठगी। काम न होने पर आरोपी धमकी देने लगे तो पीड़ित ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। जस्सीपुरा में रहने वाले रिजवान अपना कारोबार करते हैं। उन्होंने एडिशनल सीपी आलोक प्रियदर्शी को दी शिकायत में बताया कि बुलंदशहर के स्याना में कबाड़ की दुकान चलाने वाले उनका जानकार मोहसिन फरवरी 2022 में उनकी दुकान पर आया था। उसने उनसे कहा कि अगर उनका बेटा रिहान खाली है तो वह उसे दुबई में वर्क परमिट पर भेजवा सकता है। वहां वह अच्छा पैसा कमाएगा और परिवार की आर्थिक स्थिति सुधर जाएगी। साथ ही कहा कि वह पहले भी कई लोगों को वर्क परम...