रिषिकेष, फरवरी 22 -- मिसेज टूरिज्म इंडिया 2025 के विजेताओं को एंबेलिश टैलेंट मैनेजमेंट की ओर से इंडिया रिप्रेजेंट करवाने के लिए दुबई ले जाया जाएगा। इससे पहले इन विजेताओं ने ऋषिकेश में प्रेस वार्ता कर इस यात्रा की जानकारी दी। शनिवार को ऋषिकेश स्थित एक होटल में एंबेलिश टैलेंट मैनेजमेंट की डायरेक्टर ख्याति शर्मा ने प्रेस वार्ता की। उन्होंने कहा कि वह सितंबर में दुबई में आयोजित होने वाली मिसेज टूरिज्म वर्ल्ड 2025 प्रतियोगिता में भागीदारी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। जहां वह वैश्विक मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। उन्होंने कहा कि मिसेज टूरिज्म वर्ल्ड इंडिया 2025 प्रसन्ना चंद्रा, मिसेज टूरिज्म इंटरनेशनल इंडिया 2025 प्रमिला तोमर और मिसेज टूरिज्म अर्थ इंडिया 2025 रंजना दोबाहल दुबई इस सांस्कृतिक प्रचार यात्रा को करने जा रही है। एंबेलिश टैलेंट...