अलीगढ़, सितम्बर 15 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। अचलताल स्थित रामलीला मैदान में 105 वर्ष पुरानी रामलीला के आयोजन में हनुमान जी का पात्र निभाने वाले कलाकार ने न सिर्फ यहां पर लोगों को अपनी कला से प्रभावित किया बल्कि विदेश में भी भक्ति की अलख जगाई है। हनुमान के रूप में मंचन करने वाले विजय चतुर्वेदी दुबई में अकाउंटेंट की जॉब करते हैं। वह रामलीला के लिए वह एक माह के अवकाश पर आते हैं। इस बार भी वह पूरी तैयारी के साथ आए हैं। आदर्श रामलीला मंडल, मथुरा के अध्यक्ष पं. राघवेंद्र चतुर्वेदी के भांजे विजय चतुर्वेदी दुबई में अकाउंटेंट की जॉब करते हैं। विजय ने बताया कि वह सात वर्ष की उम्र से ही रामलीला से जुड़ गए थे। परिवार में सभी मंचन से जुड़े हुए थे। अभिनय की कला उन्हें विरासत में मिली। जब भी अलीगढ़ में आयोजन होता है, तब से किसी भी हाल में अवकाश लेक...