कन्नौज, अगस्त 31 -- कन्नौज, संवाददाता। गेमिंग एप्स के क्लोन बनाने और उनके लिंक भेजकर लोगों के ठगने वाले गिरोह के तार दुबई से जुड़ रहे हैं। पिछले दिनों पकड़े गए इस गिरोह के शातिरों से पूछताछ में पता चला है कि इनका मूलरूप से बिहार निवासी सरगना ताज उर्फ लक्ष्मण है। वह दुबई में बैठकर पूरे गिरोह को संभालता है। इसके अलावा भारत में इस पूरे नेटवर्क को राघव संभालता है। राघव लखनऊ का बताया जा रहा है। पिछले दिनों पुलिस ने एक्सप्रेसवे के तिखवा में दो कारों में सवार 10 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया था। उनके पास से कई डेबिट-क्रेडिट कार्ड, पासबुक, चेकबुक, लैपटॉप और करीब पौने दो लाख की नगदी बरामद हुई थी। इस मामले में पुलिस कई लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। दो दिन पहले एक आरोपी मनमोहित को गिरफ्तार किया था। मनमोहित से पूछताछ के बाद पुलिस ने सत्यम चौबे और आशीष ...