शामली, दिसम्बर 1 -- दुबई में बिजनसे के नाम पर एक युवक से 25 लाख की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया वह बिजनेस वीजा पर दुबई भेजा गया। बताया कि आरोपी का पिता पहले से ही दुबई में रह रहा था। वह वहां गया। कुछ समय बाद ही आरोपी के पिता ने अपने साथियों संग मारपीट कर उसे वहां से भगा दिया। थानाभावना क्षेत्र के गांव चन्देनामाल निवासी दिनेश राणा पुत्र महिपाल सिंह ने थाने में तहरीर दी। तहरीर में कहा गया है कि उसका जलालाबाद निवासी मौ.शाहबाज व शकील अहमद के साथ कई सालों से मेलजोल था। वह बिजनेस करना चाहता था जिसकी शाहबाज से बात हुई तो शाहबाज ने वर्कशॉप गाड़ी के सपेयरपार्ट सिलेंडर लाइनर बिजनेस की सलाह दी। इसके साथ बताया कि उसके पिता शकील सऊदी अरब में इस बिजनेस को करते हैं। आरोपी ने कहा कि वह अपने पिता शकील से बात करक...