मऊ, नवम्बर 10 -- पूराघाट, हिंदुस्तान संवाद। कोपागंज थाना क्षेत्र के इटौरा डोरीपुर गांव निवासी मोहम्मद फैसल का पुत्र सय्यद सैफ विगत सात मार्च 2025 को दुबई गया था। वहां कम्पनी द्वारा प्रताड़ित किए जाने की शिकायत परिजनों से की है। पीड़ित के पिता ने भारत सरकार को पत्र भेजकर पुत्र को दुबई से मुक्त कराकर भारत लाने की गुहार लगाई है। कहा कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो उनके पुत्र के साथ कोई अप्रिय घटना हो सकती है। पीड़ित युवक ने अपने परिजनों को फोन कर बताया कि कम्पनी ने उसका पासपोर्ट, आधार कार्ड और अन्य सभी दस्तावेज जब्त कर लिए हैं, जिससे वह न तो कहीं जा पा रहा है और न ही भारत लौट पा रहा है। युवक ने यह भी आरोप लगाया कि कम्पनी अपने मनमुताबिक लोगों से काम कराती है और जो विरोध करता है, उसको प्रताड़ित किया जाता है। परिजनों का कहना है कि कम्पनी के अत...