गिरडीह, जुलाई 24 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर थाना क्षेत्र के घाघरा गांव का एक प्रवासी मजदूर दुबई में फंस गया है। उन्हें तीन महीने से मजदूरी नहीं दी जा रही है। साथ ही एटीएम कार्ड भी छीन लिया गया है। ऐसे में उसे वहां खाने-पीने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दुबई में फंसे मजदूर का नाम गुरु चरण महतो है। उन्होंने सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल कर वहां फंसे होने की बात को साझा किया है। उन्होंने झारखंड सरकार से सहयोग की अपील की है। साथ ही वतन वापसी की मांग की है। इधर दुबई में गुरु चरण महतो के फंसे होने की सूचना मिलने पर परिजनों में भी मायूसी है। परिजनों ने भी उसकी सकुशल वतन वापसी की मांग की है। साथ ही बकाया मजदूरी का भुगतान किए जाने की भी मांग की है। परिजनों का कहना है कि कर्ज लेकर उसे इस उम्मीद के साथ दुबई भेजा गया था कि वहां काम क...