मुरादाबाद, दिसम्बर 6 -- मुरादाबाद। सोनकपुर थाना पुलिस ने बदायूं जिले के मुनाजिर, उसके भाई जफर, फरहान और मोईन उर्फ ओला के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और धमकी देने का केस दर्ज किया है। यह मुकदमा कोर्ट के आदेश पर सोनकपुर के गांव बेहटज्ञ हरथल निवासी मोहम्मद फरमान की तहरीर पर लिखा गया है। जिसमें फरमान ने दुबई में नौकरी लगवाने के नाम पर 2.54 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। शनिवार को दर्ज रिपोर्ट में सोनकपुर थाना क्षेत्र के गांव बेहटा सरथल निवासी मोहम्मद फरमान ने बताया कि 2022 में बदायूं जिले के बजीरगंज थाना के गांव अख्तरा निवासी मुनाजिर अपने भाई जफर, फरहान और मोईन उर्फ ओला का उसके गांव में आना-जाना रहता था। गांव के ही गौस मोहम्मद के माध्यम से फरमान की भी उनसे जान पहचान हो गई। फरमान के अनुसार, आरोपियों ने दुबई में काम दिलाने का भरोसा दिया। फरमान ...