गोंडा, मई 2 -- गोण्डा। नगर कोतवाली क्षेत्र के शिवाबख्तावर निवासी एक युवक ने दुबई में नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। पीड़ित की शिकायत पर नगर कोतवाली पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित मोहम्मद खलील उल्लाह ने बताया कि महराजगंज इमामबाड़ा निवासी आरोपी मोहम्मद साजिद कुरैशी और उनके परिवार ने उन्हें प्लंबर की नौकरी दिलाने के नाम पर 1.5 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। पीड़ित ने बताया कि मोहम्मद साजिद कुरैशी ने उन्हें दुबई में कंपनी में प्लंबर की नौकरी दिलाने का वादा किया था। लेकिन दुबई पहुंचने पर उन्हें भारी सामान ढोने के काम में लगा दिया गया। जब पीड़ित ने विरोध किया तो उन्हें 60 हजार रुपये और देने के लिए मजबूर किया गया। मामले में नगर कोतवाल ने बताया तहरीर के आधार पर मुहम्मद साजिद कुरैशी, ताहिर कुरैशी, राज कुरैशी के विर...