जमशेदपुर, दिसम्बर 9 -- विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का एक और मामला सामने आया है। सोमवार को परसूडीह मकदुमपुर निवासी मो. इरफान मलिक ने एसएसपी कार्यालय में पत्र देकर धोखाधड़ी की जानकारी दी और कानूनी कार्रवाई की मांग की, ताकि उनका पैसा वापस मिल सके। मो. इरफान के अनुसार 23 सितंबर को एजेंट शकील उर्फ प्याजू ने उन्हें दुबई भेजने का झांसा देकर 70 हजार रुपये लिए थे। इसी बीच उन्हें पता चला कि दुबई में वादे के अनुसार कोई काम उपलब्ध नहीं कराया जाएगा। इसके बाद मो. इरफान ने एजेंट से पैसे लौटाने की मांग की, लेकिन एजेंट ने रकम वापस करने से इनकार कर दिया और उल्टा झूठे केस में फंसाने की धमकी देने लगा। मो. इरफान ने बताया कि एजेंट का कार्यालय परसूडीह के मकदुमपुर में है, जहां उनका इंटरव्यू भी लिया गया था। गौरतलब है कि परसूडीह और मानगो क्षेत्र में पहले ...