मेरठ, सितम्बर 12 -- दुबई में नौकरी का झांसा देकर ड्रग्स माफिया ने एक युवक को दवाइयों का पैकेट देकर दुबई भेज दिया। दुबई एयरपोर्ट पर जांच हुई तो युवक को कस्टम पुलिस ने प्रतिबंधित दवाई व ड्रग्स के आरोप में पकड़ लिया। युवक की मां ने दुबई भेजने वाले एजेंट से बात की तो उसने जानकारी से इंकार कर दिया। युवक की मां ने आरोपियों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। कोतवाली के सराय बहलीम निवासी मिजरा पत्नी युनूस ने बताया कि उसके बेटे शकील को फैसल, शाहजेब कुरैशी, सफाहत उर्फ राजा निवासी पिलोखड़ी लिसाड़ी गेट व आलम निवासी दिल्ली ने दुबई में नौकरी का झांसा दिया। उससे दुबई भेजने के नाम पर दो लाख रुपये लिए। एक सितंबर को आरोपियों ने शकील को दुबई भेज दिया। उसे जाने से पहले आरोपियों ने दवाइयों का पैकेट दिया। कहा, दुबई में इसे ...