नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- दुबई में प्रतिष्ठित एयर शो के दौरान शुक्रवार को भारतीय वायु सेना का स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस मार्क 1 प्रदर्शन करते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्भाग्य से इस हादसे में विमान को चला रहे वायुसेना के पायलट विंग कमांडर नमांश स्याल की मोत हो गई है। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में इसकी पुष्टि की है। हादसे के कुछ घंटे बाद CM सुक्खू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा, "दुबई एयर शो में हुए तेजस विमान हादसे में हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा ज़िला के वीर सपूत नमन स्याल जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद और हृदयविदारक है। देश ने एक बहादुर, कर्तव्यनिष्ठ और साहसी पायलट खो दिया है। शोकाकुल परिवारजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट करता हूं। वीर सपूत नमन स्याल जी की अदम्य ...