मैनपुरी, दिसम्बर 8 -- शहर के मोहल्ला देवपुरा निवासी नरेंद्र सिंह राठौर के पुत्र युवा उद्यमी देवेश राठौर विदेश में जिले के नाम रोशन कर रहे हैं। दुबई में आयोजित एडुमाइंड्स लर्निंग के दीक्षांत समारोह 2025 में उन्होंने दुनिया भर से आए युवाओं को सम्मानित किया। युवा उद्यमी को सफलता पर जिले के लोगों ने बधाई दी है। मैनपुरी जैसे छोटे जिले से निकलकर युवा उद्यमी देवेश सिंह राठौर ने दुबई की चमकती दुनिया में अपनी पहचान बनाई है। देवेश दुबई में एक ऐसी कंपनी चला रहे हैं जो दुनिया भर के छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा, स्किल डेवलपमेंट और इंटरनेशनल डिग्री प्रोग्राम्स से जोड़ रही है। मैनपुरी से दुबई तक का यह सफर उन हजारों युवाओं के लिए मिसाल है जो छोटे कस्बों से बड़े सपने लेकर निकलते हैं। उनकी कंपनी एडुमाइंड्स लर्निंग की ओर से दो दिन पहले दुबई में भव्य दीक्षांत सम...