लखनऊ, दिसम्बर 8 -- कोडीन युक्त सिरप की तस्करी कर करोड़ों रुपये की कमाई करने वाले गिरोह के मास्टर माइंड शुभम जायसवाल को दुबई से प्रत्यर्पण कर भारत लाया जाएगा। इसके लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है। द़ुबई ऐसे मामलों में पूरा सहयोग करता है। दुबई में छिपे शुभम के साथ ही उसके सहयोगियों को भी कार्रवाई के दायरे में लाया जाएगा। पिछले साल फरवरी में फेंसेडिल सिरप की बड़े पैमाने पर तस्करी लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में पकड़ी गई थी। इसके बाद जांच हुई तो विभोर राणा और विशाल को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया। इन लोगों ने पूरे नेटवर्क का खुलासा किया, तब पहली बार वाराणसी निवासी शुभम जायसवाल का नाम सामने आया। जांच के दौरान ही अमित टाटा, फिर बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह की गिरफ्तारी से पूरा खेल ही सामने आ गया। डीजीपी राजीव कृष्ण ने बताया कि शुभम को भारत लाने की ...