बक्सर, दिसम्बर 17 -- बक्सर। दुबई में गुम हुए अपने पति की खोज के लिए पीड़ित पत्नी ममता देवी ने प्रभारी डीएम को आवेदन देकर फरियाद लगायी गई है कि उसके पति की खोजबीन की जाए। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिमरी प्रखंड के काजीपुर गांव निवासी अनिल चौधरी पिछले जून माह में दुबई कमाने के लिए गए थे। पीड़ित का कहना है कि पिछले 7 दिसंबर को दुबई से फोन आया। जिसमें बताया गया कि उनके पति की तबीयत बहुत खराब है। उन्हें स्वदेश भेजा जा रहा है। 9 दिसंबर को फोन कर बताया गया कि उनके पति का हवाई जहाज छूट गया। इसके बाद उनके पति अनिल चौधरी का कहीं पता नहीं चल रहा है। प्रभारी डीएम को आवेदन देकर मांग की है कि खोजबीन में मदद की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...