बोकारो, नवम्बर 22 -- बोकारो स्टील प्लांट ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी उत्कृष्टता का परचम लहराया है. बीएसएल के सीआरएम-3 की सुरक्षा सर्कल टीम उज्जीवन ने दुबई में आयोजित प्रीमियम नेशनल कन्वेंशन ऑन क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स - 2025 में सर्वोच्च श्रेणी पार एक्सीलेंस' पुरस्कार जीतकर संगठन का गौरव बढ़ाया है। यह आयोजन क्वालिटी सर्कल फोरम ऑफ इंडिया द्वारा दुबई में आयोजित किया गया है। जिसमें बीएसएल के सीआरएम-III विभाग की सुरक्षा सर्कल टीम उज्जीवन ने गुणवत्ता और सुरक्षा के क्षेत्र में अपने नवाचारपूर्ण कार्य, उत्कृष्ट समस्या-समाधान क्षमता और प्रभावशाली प्रस्तुति के आधार पर सर्वोच्च स्थान हासिल किया। टीम के सदस्य राहुल प्रसाद राजक, राहुल कुमार सिंह,सौरभ कुमार दुबे, सुनील कुमार महांता, मनीष कुमार पांडे व शिव शंकर मजूमदार ने अपने समर्पण, तकनीकी दक्...