धनबाद, नवम्बर 19 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता इंटरनेशनल द माइनिंग शो दुबई में आईआईटी धनबाद छाया रहा। 17 से 18 नवंबर तक दुबई वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में आयोजित इंटरनेशनल माइनिंग शो में खनन मंत्रालय भारत सरकार की ओर से इंडिया का स्टॉल लगाया गया। खनन मंत्रालय भारत सरकार का प्रतिनिधित्व करते हुए आईआईटी धनबाद के टैक्समिन ने भी हिस्सा लिया। आईआईटी धनबाद के उपनिदेशक प्रो. धीरज कुमार ने माइनिंग इनोवेशन पर प्रजेंटेशन दिया। प्रो. धीरज ने क्रिटकल मिनरल के क्षेत्र में किए जा रहे शोध व अन्य कार्यों को सामने रखा। देशभर के विशेषज्ञों ने माइनिंग के क्षेत्र में भारत की ओर से किए जा रहे शोध व नवीनतम तकनीक की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...