अयोध्या, जून 13 -- भदरसा,संवाददाता। पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के एक युवक ने दुबई जाने के नाम पर 83 हजार रुपए ले लिया और दुबई भी नहीं भेजा। जब पीड़ित युवक ने पैसा मांगा तो उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित युवक ने पूराकलन्दर थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई। अंबेडकर नगर जनपद के कन्द्रियावा गांव के मजरे दुबरी पांडेय का पुरवा निवासी रामसूरत पुत्र ओंकार ने पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर निमली गांव के मजरे निशा पुरवा निवासी मोहम्मद अहमद को दुबई जाने के नाम पर दो बार में 83 हजार रुपए दे दिया और वह दुबई भी नहीं भेजा। जब पीड़ित युवक ने पैसा मांगा तो उसे जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित युवक पूरा कलंदर थाना पर पहुंचा और पुलिस को तहरीर दी। पूरा कलंदर थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित युवक रामसूरत पुत्र ओंकार के तह...