मिर्जापुर, अक्टूबर 12 -- मिर्जापुर, संवाददाता। देहात कोतवाली में दर्ज साइबर ठगी के मामले में अभी तक एक भी ठगों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई हैं। सभी साइबर ठग फरार चल रहे हैं। वहीं मामले में दुबई भागे तीन साइबर ठगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने एनबीडब्ल्यू वारंट जारी किया है। एयरपोर्ट प्रशासन को पुलिस ने अपनी रिपोर्ट भेज दी है। वारंट जारी होने से दुबई भागे साइबर ठग यदि किसी भी एयरपोर्ट पर जाएंगे तो उन्हें वहीं गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साइबर ठगी मामले में तीन आरोपी दुबई में डेरा डाले हुए हैं। वहीं पुलिस अब तक 12 आरोपियों को नोटिस भेज चुकी है। देहात कोतवाली क्षेत्र के हरिहरपुर बेदौली गांव निवासी दिलीप कुमार विश्वकर्मा की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी रजनीश मिश्रा, विकास यादव, चुनार के प्रेमापुर निवासी शिवम सिंह, अरमान सिंह, फुलहां निवासी निखिल सिंह, कछ...