मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 6 -- कांटी, हिन्दुस्तान संवाददाता। झिटकाही मधुबन पंचायत निवासी फूल मोहम्मद का 25 वर्षीय पुत्र मो. आफताब आलम दुबई जेल में नौ महीने से बंद है। परिजन समेत पूर्व मुखिया हबीबुर्रहमान बबलू व ग्रामीणों ने भारत सरकार से उसकी रिहाई की गुहार लगाई है। आफताब के चाचा मो. अनिशुल हुसैन ने बताया कि आफताब मई 2024 में गोपालगंज के एक एजेंट के माध्यम से दुबई काम करने गया था। जनवरी 2025 में आफताब के साथ शराब पीकर मारपीट कर अधमरा कर सड़क किनारे फेंक दिया गया। उसी जगह पर केरल के एक युवक का दुबई पुलिस ने शव बरामद किया था। युवक की हत्या मामले में आफताब के खिलाफ केस दर्ज कर जेल में डाल दिया गया। आफताब के परिजनों का कहना है कि कई माह बाद उनलोगों को आफताब के जेल में होने व उसपर हत्या का मामला दर्ज होने की जानकारी मिली। 29 अक्टूबर को सजा सुनाई जान...