ग्वालियर, सितम्बर 4 -- मध्य प्रदेश के ग्वालियर में ई-कॉमर्स कंपनी का ऑफिसर बनकर एक महिला से ठग ने साढ़े 15 लाख रुपए ठग लिए। महिला का बेटा दुबई में रहता है। सितंबर के पहले हफ्ते में महिला को बेटे के पास जाना था। पोते के लिए उसने फ्लिपकार्ट से एक ड्रेस ऑर्डर की थी जो आने के बाद पसंद नहीं आई। रिफंड के लिए महिला ने गूगल से ई-कॉमर्स कंपनी के कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया। वहां से उसे एक फ्रॉड नंबर मिला। ठग ने अपने आपको ई-कॉमर्स कंपनी का ऑफिसर बताया और ऑनलाइन फार्म भरवाया। इसके बाद अकाउंट से तीन बार में साढ़े 15 लाख रुपए निकल गए। पीड़िता ने मामले की शिकायत एसएसपी ग्वालियर को की जिसके बाद क्राइम ब्रांच मामला दर्ज कर लिया है। हरिशंकरपुरम के चिनाव अपार्टमेंट निवासी 61 वर्षीय देश कंवर सिंह के साथ धोखाधड़ी हुई है। देश कंवर के पति जयदीप सिंह शासकीय विभ...