नई दिल्ली, जनवरी 5 -- दुबई का गोल्ड मार्केट 2025 में एक जबरदस्त सरप्राइज दे गया। साल की शुरुआत मामूली रही, लेकिन यह जल्द ही रिकॉर्डब्रेकिंग रैली में बदल गया। 24 कैरेट सोने की कीमत 1 जनवरी को 318 दिरहम प्रति ग्राम से शुरू होकर 31 दिसंबर को 520 दिरहम प्रति ग्राम पर बंद हुई, यानी करीब 63.5 प्रतिशत की छलांग। इससे निवेशकों, कलेक्टर्स और लोगों ने प्रति ग्राम 200 दिरहम से ज्यादा का मुनाफा कमाया। टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी खबर में मार्केट डेटा के आधार पर बताया कि 22 कैरेट सोना 294.50 से 481.50 दिरहम प्रति ग्राम (187 दिहरम की बढ़ोतरी) और 21 कैरेट सोना करीब 176.75 दिरहम प्रति ग्राम ऊपर चढ़ा। यूएई में नवंबर 2024 के अंत में लॉन्च हुए 14 कैरेट सोने ने 2.3 प्रतिशत का मामूली लाभ दिया, जो इसकी हल्की वजन और किफायती ज्वेलरी के लिए उपयुक्त है। वैश्विक स्तर पर...