बुलंदशहर, सितम्बर 6 -- दुबई के मॉल में सेल्समैन की नौकरी लगवाने के नाम पर 6.85 लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। मोहल्ला फैसलाबाद निवासी माजिद पुत्र जाहिद ने एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि 20 मार्च 2024 को उसके घर पर मौहम्मद दानिश पुत्र मो. वारिस निवासी मौहल्ला फैसलाबाद मरदान गली घर पर आया उसे व उसके परिजनों को बताया कि वह माजिद की दुबई में किसी मॉल में सेल्समैन के पद पर नौकरी लगवा देगा। उसने अपने बड़े आई इंतजार से फोन पर वार्ता भी करवायी, इंतजार ने भी तय रकम अदा करने पर नौकरी का पूर्ण आश्वासन दिया था। मौहम्मद दानिश और उसका बड़ा भाई इंतजार काफी समय से दुबई में काम कर रहे थे, इसलिए उनकी बातों पर विश्वास करके उसने 24 मार्च 2024 को नगद 4 लाख रुपये भूड़ चौराहा स्थित...