महाराजगंज, फरवरी 15 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। दुबई स्पोर्ट्स काउंसिल द्वारा आयोजित फजा चैम्पियनशिप के 400 मीटर पैरा एथलेक्टिस प्रतियोगिता में महराजगंज के पनेवा-पनेई गांव निवासी दिव्यांग अशोक यादव ने सिल्वर पदक व सौ मीटर में कांस्य पदक जीत देश के साथ प्रदेश व जिले का नाम विश्व स्तर पर रोशन किया है। इस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल भारत के ही धावक भाविक को मिला है। कांस्य पदक केन्या के धावक ने जीता है। पनेवा-पनेई का रहने वाला अशोक यादव अपने तीन भाई बहन में सबसे छोटा है। पिता दयानंद यादव प्राइवेट कंपनी में कार्य करते हैं। मां बिन्दु देवी गृहणी है। नवोदय विद्यालय 12वीं उत्तीर्ण कर चुका है। जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में तीन साल की तैयारी के बाद वह भुवनेश्वर में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी सिल्वर पदक जीत चुका है। इसके बाद उसका साईं गांधी...